Sawan 2023: सावन इस बार 04 जुलाई, मंगलवार से शुरू होने जा रही है. इस मास में भगवान शिव की पूजा की जाती है. मान्यता है कि यह महीना भगवान शिव का सबसे प्रिय होता है. इस बार सावन का महीना बेहद खास रहने वाला है. सावन के महीने को श्रावण के नाम से भी जाना जाता है. यह महीना भगवानशिव के भक्तों के लिए बेहद खास माना जाता है क्योंकि पूरे भारत में सावन बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. सावन का महीना इस बार जुलाई से शुरू होगा और इस माह का समापन अगस्त में होगा.सावन 2023 कब से कब तक: कौन से सावन सोमवार व्रत रखें कौन से नहीं..
Sawan 2023: This time Sawan is going to start from July 04, Tuesday. Lord Shiva is worshiped in this month. It is believed that this month is most dear to Lord Shiva. This time the month of Sawan is going to be very special. The month of Sawan is also known as Shravan. This month is considered very special for the devotees of Lord Shiva because Sawan is celebrated with great pomp all over India. This time the month of Sawan will start from July and this month will end in August. Watch Video and Know Sawan 2023 Start Date and End Date: Sawan Somwar Vrat 2023 Dates..
#Sawan2023StartDateEndDate
~PR.111~ED.118~HT.178~